Amazon Par Online Shopping Kaise Kare | Online Shopping Kaise Kare Hindi

क्या आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं की Online shopping kaise kare या Amazon par Online shopping kaise kare तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हो आज किस आर्टिकल में आप जानोगे कि आप अपने mobile से Online shopping kaise कर सकते हो.

 

Hello दोस्तों मेरा नाम Sanatan इस वेबसाइट का फाउंडर आपका स्वागत करता हूं तो चलिए जानते हैं की Amazon par Online shopping kaise kare.

 

Amazon par Online shopping Kaise Kare

हर कोई Online shopping करना चाहता है लेकिन समझ नहीं पाता कि Online shopping आखिर करनी कैसी है तो आज से आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज आप जानेंगे कि Online shopping कैसे की जाती है. आज के बाद आपको बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी की Online shopping कैसे की जाती है आप सीख जाएंगे.

 

> Download Youtube Videos Online

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं App 2021 | Instagram Followers Badhaye

 

अगर आपको Online shopping करनी है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिए इससे आप Online shopping करना सीख जाओगे.

 

Step1

 

 

open App

 

सबसे पहले आपको अमेजॉन ऐप ओपन करना होगा.

 

Step2

select product

 

आपको जिस भी प्रोडक्ट की ऑनलाइन शॉपिंग करनी है उसे जूस कर लीजिए जैसे कि मुझे यह वॉच खरीदनी है तुम्हें इस पर क्लिक करूंगा.

 

Step3

click on buy now

 

आपको जिस प्रोडक्ट की ऑनलाइन शॉपिंग करनी है जब आप उस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने उस प्रोडक्ट की एक बड़ी तस्वीर आएगी.

फिर आपको नीचे नीचे स्क्रॉल करते जाना है, तो आपको buy now का बटन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है.

 

Step4

create account

 

उसके बाद आपको अकाउंट क्रिएट करने का ऑप्शन आएगा अगर आपको ऑनलाइन शॉपिंग करनी है तो आपको अमेजॉन पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा.

अगर आपके पास ऐमेज़ॉन का पहले से ही एक अकाउंट है तो आप साइन इन कर सकते हैं अगर नहीं है तो आप क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक कीजिए.

 

Step5

select address

 

अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको डिलीवरी एड्रेस सिलेक्ट करना है अगर आपने नया कौन बनाया है तो आपको ऐड न्यू एड्रेस पर क्लिक करना होगा और अपना एक नया एड्रेस देना होगा.

ताकि आप उस एड्रेस पर अपना ऑनलाइन शॉपिंग किया हुआ प्रोडक्ट ले सके.

 

Step6

place order

 

उसके बाद आपको पेमेंट मेथड सिलेक्ट करना होगा. आपके पास 3 पेमेंट मेथड होंगे कैश ऑन डिलीवरी, नेट बैंकिंग और क्रेडिट डेबिट और एटीएम कार्ड पेमेंट.

आपको इनमें से एक पेमेंट मेथड सिलेक्ट करना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है. और फिर प्लेस ऑर्डर पर क्लिक करना है.

 

आपका ऑर्डर सक्सेसफुली प्लेस हो चुका है यह मैसेज आएगा तो आप समझ जाइएगा कि आपका ऑर्डर प्लेस हो चुका है और कुछ ही दिनों में आपको ऑनलाइन शॉपिंग किया हुआ प्रोडक्ट आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा.

 

Conclusion

तो इस आर्टिकल में आपने सीखा कि कैसे आप Online shopping kaise kare या Amazon par Online shopping kaise kare. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करें और कोई भी प्रश्न हो तो नीचे कमेंट जरूर करें.

मैं आपके प्रश्न का जवाब देने के लिए तैयार रहूंगा और ऐसे ही मजेदार जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर आते रहिए.

Leave a Comment