Advanced SEO Settings In Blogger 2021 In Hindi – Rank Faster On Google #Top10

क्या आप जानना चाहते हैं Best SEO (Search Engine Optimization) Settings In Blogger 2021 In Hindi. तो किस article के साथ बने रहिए. आज मैं आपको बताने वाला हूं Best SEO Settings For Blogger 2021 In Hindi और साथ ही साथ Advance SEO setting के बारे में भी जानेंगे. जो लोग गूगल की प्रोडक्ट यानी blogger का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए यह article होने वाला है क्योंकि आज मैं आपको Best SEO Settings In Blogger 2021 In Hindi  के बारे में बताऊंगा.

blogger में SEO Settings को apply करना बहुत ही जरूरी होता है. उसके बिना blogger के ऊपर बनी साइट rank नहीं करती.आज मैं आपको blog कर के न्यू इंटरफ़ेस में बताऊंगा कि SEO Settings को कैसे सेट करना है. तो चलिए जानते हैं Best SEO Settings In Blogger 2021 In Hindi.

 

>Super affiliate networks for bloggers 2021

>Premium blogger templates for free

>AMP fast loading blogger templates

Best SEO Settings In Blogger 2021

 

हम Basic SEO settings से लेकर advanced SEO settings तक जानेंगे. तो सबसे पहले हम बेसिक सीखते हैं. सबसे पहले आपको अपने blogger की setting option के ऊपर क्लिक करना है.

 

Basic SEO Settings In Blogger

 

Title

सबसे पहले आपको अपनी website का एक unique title देना है और उस title में आपके नीचे से related कीवर्ड होना चाहिए. उदाहरण के तौर पर मेरी website टेक्नोलॉजी के related है तो मैंने title में Technical Sanatan title दिया है.

Best SEO Settings For Blogger

Description

आप अपने विजिटर्स को जो भी content Provide कर रहे हैं उस content के बारे में आपको थोड़ी जानकारी discription में लिखनी है. मतलब आप अपनी साइट के माध्यम से लोगों को किस प्रकार की जानकारी देते हैं उसके बारे में आपको discription में लिखना होगा.

Best SEO Settings For Blogger

Adult Content And Google Analytics Property ID

आप अपनी website पर एडल्ट content डाल रहे हैं तो आपको एडल्ट content option को on करना होगा. या फिर नहीं तो उसे off ही रहने दे. नीचे के option में आपको Google Analytics Property ID  डालनी होगी. अगर आपको Google Analytics Property ID डालना नहीं आता तो मैंने नीचे वीडियो दिया है वह आप देख सकते हैं.

Best SEO Settings For Blogger

Privacy Settings In Blogger

अगर आप अपनी website गूगल में rank कराना चाहते हैं तो उस option को हमेशा on ही रखें. अगर वह option आपने off कर दिया तो गूगल में आपकी website नहीं दिखेगी.

Best SEO Settings For Blogger

Publishing SEO Settings In Blogger

इस option में आपको अपनी website के लिए custom domain लगाना होगा. अगर आप custom domain लगाते हैं तो आपकी website एक प्रोफेशनल website लगती है और साथ ही साथ गूगल में भी rank  होती है.

Best SEO Settings For Blogger

Redirect domain SEO Settings In Blogger

इस option को आपको हमेशा on ही रखना है. अगर आप इस option को off रखते हैं तो आप की website के लिए अच्छा नहीं होता और SEO में इफेक्ट होता है.

Best SEO Settings For Blogger

HTTPS SEO Settings In Blogger

HTTPS availability और HTTPS redirect इन दोनों option को आप को on ही रहने देना है. अगर आपके blogger में यह option off है तो इसे on कर ले. अगर आप रहता तो गूगल की नजरों में आपकी website के लिए नेगेटिव सिग्नल जाता.

Best SEO Settings For Blogger

Formatting Settings In Blogger

यह option बहुत ही इंपॉर्टेंट है. इस option के अंदर टाइम zone का option आता है. आपको अपनी लोकेशन के हिसाब से  टाइम जून को सेट कर लेना है. इस option से भी  आपके website पर SEO इफेक्ट पड़ता है.

Best SEO Settings For Blogger

Meta tags SEO Settings In Blogger

अगर आप इस option को on रखते हैं तो गूगल की रोबोट्स को पता चलता है कि आपकी website किस topic पर बनी है. सबसे पहले Enable search description  option को आपको  on करना है. और Search description  के ऊपर क्लिक करके अपनी website के बारे में शार्ट डिटेल देनी है.  इस option को आपको जरूर से अनेबल करना चाहिए.

Best SEO Settings For Blogger

Errors and redirects Settings In Blogger 

अगर आपके कोई पेज में error आ रहा है तो आप इस option का यूज कर सकते हैं. errors वाले पेज को आप दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं इससे आपकी website पर नेगेटिव SEO effect नहीं होता.

Best SEO Settings For Blogger

अगर आपके कोई भी पेज पर error आ रहा है तो आपको जल्दी से यह error solve करना होगा नहीं तो आपकी website की ranking डाउन होती चली जाएगी.

 

Crawlers and indexing Settings In Blogger

अगर आपने Enable custom robots.txt option को off रखा है तो on कर लीजिए. और Custom robots.txt  पे क्लिक करके नीचे दिया हुआ code पेस्ट कर लीजिए.

Best SEO Settings For Blogger

User-agent: *

Disallow: /search

Allow: /

Sitemap: https://www.yourwebsite.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500

Enable custom robots header tags option को on कर लीजिए. जो option में आपको on करने के लिए बोलूंगा वह option आप on कर लीजिए.

 

  1. Home page tags: All, Noodp
  2. Archive and search page tags: Noindex, Noodp
  3. Post and page tags: All, Noodp

 

Advance SEO Settings In Blogger 2021

 

अब मैं आपको एडवांस फ्यूज setting की trick बताने जा रहा हूं इस trick की मदद से आप गूगल कीबोर्ड स्कोर बता सकते हैं कि आपकी website किस topic पर है और किसकी Keyword पर है.

  1. गूगल पर जाइए और सर्च करिए meta tag generator for bloggers और फिर पहले लिंक पर क्लिक करिए.
  2. और उन दो बॉक्स में अपनी website की description और कीवर्ड्स डालिए और नीचे क्रिएट मैटर टाइप के बटन पर क्लिक कीजिए.
    Best SEO Settings For Blogger
  3.  जो code नीचे क्रिएट होगा उसे कॉपी कर लीजिए.
  4.  कॉपी करने के बाद अपने blogger के theme सेक्शन में जाकर एडिट एचटीएमएल पर क्लिक करके सेक्शन के नीचे वह code पेस्ट करके theme को सेव कर ले.
Best SEO Settings For Blogger
Conclusion

हमने आज SEO Settings For Blogger 2021 In Hindi के बारे में जाना है. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने Blogger दोस्तों के साथ भी शेयर करें और मन में कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें मैं आपके सवाल का जवाब देने के लिए तैयार रहूंगा.

Leave a Comment