Spotify क्या है और कैसे Use करे In Hindi 2021 | Spotify Kya Hai

क्या आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं, कि Spotify क्या है और कैसे यूज़ करें. तो आप सही आर्टिकल पर आए हो. आज की इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि Spotify क्या है और कैसे यूज़ करते हैं.

अगर आप ही आर्टिकल पूरा पढ़ लेते हो, तो आपको Spotify क्या है और कैसे यूज़ करें इसके बारे में पूरा पता चल जाएगा और फिर किसी दूसरे आर्टिकल पर जाने की जरूरत भी नहीं होगी तो चलिए जानते हैं कि Spotify क्या है और कैसे यूज़ करें.

 

Spotify kya hai ?

Spotify एक ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा आप दुनिया भर के एल्बम और गाने सुन सकते हो. यह म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म अमेरिका में बहुत फेमस है और धीरे-धीरे इंडिया में भी फेमस होता जा रहा है. गाना एप में सिर्फ भारतीय गाने को ही कवर किया जाता है लेकिन Spotify में आपको दुनिया भर के गाने सुनने को मिल जाते हैं.

तो आशा करता हूं कि आप को Spotify क्या है यह समझ में आ गया होगा तो चलिए हम आगे बढ़ते हैं.

 

Also read: Ghar bhaite Online Paise Kamaye

Also read: Full HD Bollywood Movies Download 1080p In Hindi

 

Spotify का इस्तमाल कैसे करते है

Spotify एक app हैं. मैं इस ऐप का इंटरफेस बहुत ही सिंपल और अच्छा है. इस ऐप को आप आसानी से यूज कर सकते हो. आपके सामने कुछ एल्बम और गाने आएंगे आपको जो भी अच्छा लगे उस पर क्लिक करके आप उस गाने को सुन सकते हो.

अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानना है तो नीचे मैंने बताया है.

 

Spotify App के फीचर

अब हम Spotify केस फीचर के बारे में जानेंगे कि आखिर Spotify में आपको क्या क्या फीचर देखने को मिल जाते हैं.

 

Sound Quality

आप Spotify में अच्छी क्वालिटी में गाने सुन सकते हो. लेकिन अगर आपको और भी अच्छे क्वालिटी में गाना सुनना है तो आप सेटिंग में जाकर एचडी क्वालिटी सिलेक्ट कर सकते हो. लेकिन अगर आप एचडी क्वालिटी सिलेक्ट करोगे तो आपका डाटा कंजप्शन भी बढ़ेगा अब यह आप पर डिपेंड करता है कि आप साउंड क्वालिटी कैसी चाहते हो.

 

Ads

अगर आप Spotify एप बिना एड्स की इंजॉय करना चाहते हो तो आपको Spotify का सब्सक्रिप्शन लेना होगा अगर आप सब्सक्रिप्शन नहीं लेते तब भी आप Spotify को चला सकते हो लेकिन Spotify में एड्स शो होंगे.

 

Song Download

Spotify एक ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है Spotify पर आप गाने सुन सकते हो अगर आप गाने को डाउनलोड करना चाहते हो तो आपको Spotify का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा तभी आप Spotify से गाने को डाउनलोड कर सकते हो.

 

Song search option

आप Spotify एप में आपको एक बहुत अच्छा ऑप्शन देखने को मिल जाता है. आपको जो भी गाना सुनना है उसे आप डायरेक्टली सर्च कर सकते हो इससे आपकी मेहनत भी बचेगी.

 

Private listing

आप Spotify पर जो भी गाना सुनते हैं वह पूरे गाने आपकी फॉलोअर्स देख सकते हैं. यानी आप कौन कौन से गाने सुनते हैं यह आपके फॉलोअर्स देख सकते हैं. अगर आपको यह नहीं दिखाना है तो Spotify में प्राइवेट लिसनिंग का मोड होता है उसे आप को ऑन कर देना है. इससे आपकी फॉलोअर्स आप कौन सी गाने सुन रहे हैं यह नहीं देख पाएंगे.

 

Spotify Premium Vs Free

आप Spotify को 2 तरीके से यूज कर सकते हो प्रीमियम और फ्री. चलिए हम इन दोनों के वर्क के बारे में जानते हैं.

 

Free

आप Spotify पर फ्री में गाने तो सुन सकते हो लेकिन आपको इतनी फीचर्स नहीं मिलेंगे जितने फीचर्स आपको सब्सक्रिप्शन buy करने के बाद मिलेंगे और फ्री मोड पर आपको Spotify में ऐड देखने को मिलेंगे जो कि अच्छा नहीं लगता.

 

Premium

आपको फ्री के मुकाबले Spotify प्रीमियम में बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं अगर आप प्रीमियम सब्सक्रिप्शन Spotify का ले लेते हैं तो आपको विदाउट ऐड सॉन्ग सुनने को मिलेगा और आप अपनी पसंदीदा सॉन्ग को डाउनलोड भी कर सकते हैं इसके अलावा आप अपने दोस्तों के साथ एक ही गाना इंजॉय कर सकती है यह फीचर बहुत ही बढ़िया है पर यह फीचर आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में देखने को मिलेगा.

 

Spotify के Premium Plans

 

Spotify plans
Spotify Plans

 

अब मैं आपको Spotify की प्रीमियम प्लांस के बारे में बताऊंगा यह प्लांस बहुत ही सस्ते और अफॉर्डेबल है.

1 मंथ प्लान – Rs. 125
3 मंथ प्लान – Rs. 389
6 मंथ प्लान – Rs. 719
12 मंथ प्लान – Rs. 1189

 

Spotify डाउनलोड कैसे करे?

 

Spotify download कैसे करे
Spotify download कैसे करे

 

अब हम जानेंगे की Spotify एप को डाउनलोड कैसे किया जाए. तो चलिए जानते हैं कि Spotify डाउनलोड कैसे करें.

आप अपने मोबाइल का गूगल प्ले स्टोर ओपन करिए और Spotify सर्च करें फिर आपके सामने Spotify एप आएगा उसे आप डाउनलोड और इंस्टॉल कर लीजिए.

 

Spotify Account कैसे Create करे?

अब हम जानेंगे कि Spotify पर अपना अकाउंट क्रिएट कैसे किया जाता है अगर आपको भी इसके बारे में नहीं पता तो इस आर्टिकल को पढ़ते जाइए.

आप Spotify पर अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको चार ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं आप 4 तरीकों से Spotify पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हो कौन से वह 4 तारीख की चलिए जानते हैं.

सबसे पहला ऑप्शन है मोबाइल नंबर आप मोबाइल नंबर से अपना Spotify अकाउंट बना सकते हो और दूसरा ऑप्शन है ईमेल आप ईमेल देखकर भी अपना Spotify अकाउंट बना सकते हो. तीसरा ऑप्शन आपको गूगल का मिल जाता है और चौथा फेसबुक इन सारे तरीकों से आप Spotify पर अकाउंट क्रिएट कर सकते हो.

 

Spotify में से Songs को Download कैसे करे?

अगर आपको Spotify से सॉन्ग डाउनलोड करना है तो सबसे पहले आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन Spotify से खरीदना होगा तभी आप Spotify से अपना मन पसंदीदा सॉन्ग डाउनलोड कर पाएंगे क्योंकि डाउनलोड करने का ऑप्शन Spotify सिर्फ प्रीमियम मेंबर्स को ही देता है.

 

Conclusion

तो आज किस आर्टिकल में अपनी जाना कि Spotify क्या है और इसे कैसे यूज़ करें. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करें और ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर आते रहिए इसके रिलेटेड आपको कोई भी डाउट है तो नीचे कमेंट जरूर करें.

Leave a Comment