आज हम बात करेंगे Instagram Monetization के बारे में, की Instagram Monetization Kya Hai और साथ ही साथ जानेंगे Instagram Monetization Launching Date In India. Instagram Monetization के बारे में full detail जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें.


 नमस्कार दोस्तों,  कैसे हो आप सब? उम्मीद करता हूं आप सब बढ़िया होंगे. मैं सनातन इस वेबसाइट का फाउंडर आपका दिल से स्वागत करता हूं.


Read This- PUBG MOBILE is back before diwali


 दोस्तों आजकल social media का उपयोग कौन नहीं करता. आज के जमाने में जोरो जोरो से social media का उपयोग करना चालू है. और social media platform कंपनियां नए नए features अपने users के लिए लाती है. Instagram  भी अपने users के लिए नया और बेहतरीन feature Instagram Monetization लॉन्च करने वाले हैं.

Instagram Monetization Kya Hai In Hindi

 आज के इस article में मैं आपको बताऊंगा Instagram Monetization kya hai और Instagram Monetization launching date के साथ-साथ आपको Instagram Monetization के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करूंगा.


Instagram Monetization Kya Hai


Facebook ने अपनी दूसरे social media प्लेटफॉर्म instagram के लिए यह नया फीचर लॉन्च किया है.

 Instagram कंपनी ने अपने users के लिए नया फीचर बनाया है. जो है, Instagram Monetization फीचर. इस फीचर के जरिए आप अपने वीडियोस पर Ads लगाकर instagram से पैसे कमा सकते हो.


इसके साथ-साथ आप Live Batches से भी पैसे कमा पाएंगे. उदाहरण के तौर पर जैसे यूट्यूब से कोई क्रिएटर लाइव आता है तो उसे super chat से हम पैसे भी भेजते हैं, वैसे ही instagram से जो भी creator live होगा उसे आप Live batches से पैसे भेज पाओगे और इसी तरह से आप Live batches के जरिए पैसे भी कमा पाओगे.


Instagram Monetization Launching Date in India


 कंपनी ने बताया है कि Instagram Monetization फीचर का टेस्ट चल रहा है. और यह test 2020 साल खत्म होने तक चलता रहेगा. उसके बाद यह फीचर सबसे पहले USA, Brazil,  Maxico, turkey, spain country के लिए आएगा और इस list में India का नाम नहीं है. कंपनी ने नहीं बताया है कि इंडिया में Instagram Monetization कब लॉन्च होगा. इसीलिए 2020 खत्म होने तक तो Instagram Monetization फीचर India में नहीं आ सकता.


Instagram Monetization On Kaise Kare


 इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको कुछ महीनों तक इंतजार करना होगा क्योंकि company ने अभी तक officially नहीं बताया है कि Instagram Monetization On Kaise Kare. इस फीचर की अभी भी testing चल रही है. इस फीचर की testing पूरी हो जाने के बाद आप भी इस feature को use करके instagram से पैसे कमा सकते हो.


Revenue Distribution Between Instagram and Creators 


 Instagram Monetization features से आप जो भी पैसा कमाओगे उसका बटवारा  instagram और आपके बीच होगा. उदाहरण के तौर पर जैसे YouTube और YouTube creator का बटवारा होता है वैसे ही same instagram और instagram creator का बटवारा होगा जो भी पैसा आप instagram से कमाओगे उसमें से 45% instagram रखेगा और instagram creator को 55% revenue मिलेगा.


Instagram Monetization Eligibility Criteria Kya Hai


 इस सवाल का जवाब भी हम आपको नहीं दे सकते क्योंकि instagram ने अभी तक Instagram Monetization Eligibility Criteria के बारे में announce नहीं किया है. जब announce होगा तो हम आपको इस पोस्ट के जरिए अपडेट कर देंगे. Instagram Monetization feature की testing हो जाएगी तो यह फीचर अलग अलग country में लांच होना शुरू हो जाएगा. Instagram Monetization features की अभी भी टेस्टिंग चल रही है, इसलिए instagram ने eligibility criteria के बारे में announce नहीं किया है.


Conclusion 


आप सब जानी चुके होंगे कि Instagram Monetization kya hai और Instagram Monetization India में कब लांच होगा? अगर आपको या article पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी share जरूर करें.

ऐसे ही रोमांचक बातें जानने के लिए आप हमारे website TechnicalSanatan.in को जरुर check करें.

Post a Comment

Previous Post Next Post