क्या आप गूगल पर घर बैठे Online paise kaise kamaye सर्च कर रहे हैं अगर हां तो आप सही article पर है. इस article के जरिए आप जानेंगे Online paise kaise kamaye in hindi. अगर आपके पास दिमाग है तो मैं जो तरीके बताऊंगा आपको उस तरीके से आप आसानी से Online paise kaise kamaye कमा सकते हो.
Online Paise Kaise Kamaye |
kaise हो दोस्तों मेरा नाम है SD, इस website (Technical Sanatan) का फाउंडर. मैं आपको बताऊंगा Online paise kaise kamaye के तरीके.
अगर आपको online paise कमाने हैं तो आपको यह article पूरा पढ़ना होगा नहीं तो आपको समझ में नहीं आएगा कि मैं आपको क्या बताना चाहता हूं. चली हम शुरू करते हैं Online paise kaise kamaye.
घर बैठे Online paise kaise kamane के तरीके:-
- Facebook से paise kamaye
- Affiliate marketing के जरिए paise kamaye
- YouTube चैनल बनाकर paise kamaye
- Blogging करके paise kamaye
- Freelancing से paise kamaye
- Amazon associates से paise kamaye
- Instagram account से paise kamaye
- URL Shortner site से paise kamaye
- Online Tution लेकर paise kamaye
- App बनाकर paise kamaye
- Photos बेचकर paise kamaye
Mobile से Online paise kaise kamaye 2021
1. Facebook से paise kamaye
इस जमाने में सब लोग facebook का इस्तेमाल करते हैं और अपना टाइम facebook पर बर्बाद करते हैं. पर अगर आप चाहे तो facebook से paise कमा सकते हैं facebook से paise कमाने का तरीका बहुत ही आसान है.
facebook से paise कमाने के लिए आपको अपना facebook पेज बनाना होगा. facebook पेज बनाने के बाद आपको अपने facebook पेज पर videoस डालने होंगे. आप अलग अलग तरीके के videoस facebook पर डाल सकते हो लेकिन आपके videoस देखने वाले को पसंद आने चाहिए. तभी आप उन videoस के जरिए paise कमा सकते हो.
अगर आप facebook पर रेगुलरली video डालेंगे तो आप के फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे और views भी आएंगे तब आप अपने facebook पेज को मोनेटाइज करके paise कमा सकते हो पूरी जानकारी के लिए नीचे दिया गया video देखें.
2. Affiliate marketing के जरिए paise kamaye
affliate marketing के जरिए भी आप online paise कमा सकते हो. अगर आपको ए प्लेट marketing क्या है इसके बारे में नहीं पता तो मैं आपको उदाहरण के तौर पर बता दूं कि अगर मेरा एक online store है और मेरे online store का एक product आप अपनी audience को recommend करते हो और आपका audience आपके link से वह product खरीदता है तो आपको commission मिलता है उसे ही बोलते हैं affliate marketing.
Also read:- Super & Profitable Affiliate Networks
अगर आप वह ब्लू होस्टिंग कंपनी की होस्टिंग बेचते हो या फिर कह लो उसकी affliate marketing करते हो तो आप बहुत अच्छा revenue जनरेट कर सकते हो यानी आप बहुत paise कमा सकते हो अगर आप अपने audience को यह hosting recommend करते हो और सिर्फ एक sale generate करते हो, तो आपको $50 से ऊपर का commission मिलता है.
online paise कमाने का यह बहुत बढ़िया तरीका है. इस तरीके से आप हर महीने लाखों रुपए तक की कमाई कर सकते हो. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया video देखें.
3.YouTube चैनल बनाकर paise kamaye
आज की दुनिया में लोग सबसे ज्यादा youtube इस्तेमाल करते हैं और पूरा दिन youtube पर videoस देखते रहते हैं. इस जमाने में youtube एक सबसे बड़ा video स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है. पूरी दुनिया के लोग youtube पर है.
अगर आप youtube से paise कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना youtube चैनल बनाना होगा. youtube चैनल बनाने के बाद सबसे पहले एक कैटेगरी सिलेक्ट करनी होगी, कैटेगरी सिलेक्ट करने के बाद उस कैटेगरी में जो भी कांटेक्ट आता है उस कांटेक्ट पर आप video बनाइए जब आपके सब्सक्राइब बनेंगे views आएंगे तो आप अपना चैनल मोनेटाइज करके youtube से बहुत सारा पैसा कमा सकते हो.
लाखों लोग youtube से पैसा कमा रहे हैं और आप भी कमा पाएंगे अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो नीचे दिया गया video देख सकते हैं.
4. Blogging करके paise kamaye
आज के जमाने में लॉगिन करके लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं अगर आपको blogging का मतलब नहीं पता तो मैं आपको बता देता हूं.
Blog एक तरह की website भी होती है जिस पर अलग अलग तरीके की जानकारी मौजूद होती है. अगर आप अपना blog बनाते हैं तो आपको उस blog में जानकारी डालनी होगी या फिर कह लो जानकारी डालते रहनी होगी तब आप blogging से paise कमा सकते हो.
Also read:- Blog pr Adsense Approval Leke Paise Kamaye
आपको अपने blog को ऐडसेंस से जोड़ना होगा ताकि आपके ब्लॉग पर ऐड दिख सकें और आप उससे paise कमा सकें नहीं तो आप दूसरे ऐड नेटवर्क से भी आग लगाकर paise कमा सकते हो.
अगर आपको blogging से related और भी जानकारी चाहिए और blogging से आप paise कमाना चाहते हैं तो नीचे दिया गया video देख सकते हैं इस video में आपको blogging से paise kaise kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
5. Freelancing से paise kamaye
बहुत ही अच्छा paise कमाने का जरिया है freelancing अगर आप freelancing करते हो तो आपको बहुत फायदा होगा और आप बहुत अच्छे paise भी कमा सकोगे. अगर आपको नहीं पता freelancing क्या होती है तो मैं आपको बता देता हूं.
अगर आपके पास स्किल है तो आप freelancing की मदद से बहुत अच्छा revenue जनरेट कर सकते हैं. Freelancing me आपको दूसरों के काम करने पड़ते हैं और उसी काम के बदले में आपको paise मिलते हैं.
उदाहरण के तौर पर अगर एक आदमी को youtube चैनल बनाना है और उसे youtube चैनल बनाना नहीं आता तो आप उसका youtube चैनल बना कर दे सकते हैं और उसके बदले में उससे paise ले सकते हैं इसे ही freelancing कहते हैं.
अगर आपको freelancing से paise कमाने हैं और freelancing से जुड़ी और भी जानकारी जाननी है तो नीचे दिया गया video me जान सकते हैं इस video में बताया है कि freelancing से paise kaise kamaye जाते हैं.
6. Amazon associates से paise kamaye
आप तो amazon से product खरीदते ही होंगे लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि amazon से हम paise भी कमा सकते हैं आज की इस article में बताऊंगा कि हम amazon से paise kaise kamaye.
amazon से paise कमाने के लिए आपको Amazon associates website पर जाकर account तैयार करना होगा फिर amazon के एक product को अपनी audience को recommend करना होगा अगर आपके link से कोई भी कस्टमर product खरीदता है तो आपको उसका commission मिलता है इसी तरीके से आप amazon से paise कमा सकते हो.
amazon से paise कमाना मतलब यह 1 तरीके से affliate marketing ही हो गई. आप अपना facebook ग्रुप बनाकर उसमें link शेयर करके अपने दोस्तों को amazon के product recommend कर सकते हो अगर आपका दोस्त वह product को खरीद लेता है तो आपको उसका commission मिलता है.
अगर आपको इसके बारे में और भी जानकारी चाहिए और amazon से आप paise कमाना चाहते हैं तो नीचे दिया गया video आप देख सकते हैं इस video में बताया है कि आप amazon से paise kaise kamaye जाते हैं.
7. Instagram account से paise kamaye
आज तक आप instagram पर timepass के लिए photos अपलोड करते रहे होंगे और स्टोरी डालते रहे होंगे लेकिन आपको यह करने की अगर paise मिले तो?
आप सही सुन रहे हैं आपको यह करने के paise मिल सकते हैं सबसे पहले आपको amazon बिजनेस account बनाना होगा बिजनेस account बनाने के बाद अपना वह account ग्रो करना होगा मतलब आपको फॉलोअर्स बढ़ाने होंगे उसके बाद आपको sponsorship आना शुरू हो जाएगा.
sponsorship का मतलब है की एडवरटाइजर को अपना एक product प्रमोट करना है तो फिर वह आपके पास आएगा क्योंकि आपके instagram पर फॉलोअर बहुत ज्यादा है और आपको पोस्ट या स्टोरी डालने को कहेगा उसके product के ऊपर और इसी के आपको वो एडवरटाइजर paise देगा.
अगर आपको जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिया हुआ video देख सकते हैं इसमें बताया है कि आप instagram से kaise online paise कमा सकते हैं.
8. URL Shortner site से paise kamaye
अगर आपको नहीं पता यूआरएल शॉट करके आप kaise paise कमा सकते हैं. तो सबसे पहले मैं यह आपको बताता हूं. यूआरएल शॉर्ट करने का मतलब होता है एक लिंग को छोटा करना लेकिन आप इससे paise भी कमा सकते हो kaise वह भी बताऊंगा.
Also read:- Top Paid URL Shortner List
इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी website उपलब्ध है जिससे आप यूआरएल शॉट करके और उस यूआरएल को अपने दोस्तों के साथ या अपने ग्रुप पर, facebook ग्रुप पर, व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करके paise कमा सकते हो. अगर कोई आपके link पर क्लिक करेगा तो उसे ऐड दिखाई देगी उसी के आपको paise मिलते हैं.
नीचे मैंने अलग अलग तरीके के website की link दी है यह वही website की link है जहां से आप अपना account बनाकर यूआरएल को शार्ट करके और उसे शेयर करके paise कमा सकते हो.
- ShrinkMe.io
- ShrinkEarn.com
- Linkvertise.net
- Smoner.com
- Ouo.io
- Adshrink.It
- SafelinkU.com
- Adf.ly
अगर आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिया हुआ video देख सकते हो इस video में बताया है कि आप यूआरएल शार्टनर से online paise kaise kamaye.
9. Online Tution लेकर paise kamaye
लॉक डाउन का समय है और आपके पास करने के लिए कुछ काम भी नहीं होगा. अगर क्या हो कि आपको घर बैठे एक अच्छा काम मिल जाए और आपको अच्छे paise मिलने लगे.
अगर आप बच्चों को पढ़ा सकते हैं और अपनी online ट्यूशन क्लासेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए यह article है. आप vedantu और udemy जैसे website पर जाकर टीचिंग फॉर्म अप्लाई कर सकते हो. इससे आप उस online प्लेटफॉर्म पर बच्चों को पढ़ा सकते हो और उसके आपको हर महीने paise मिलते रहेंगे.
आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिया हुआ video देख सकते हैं. इस video में साफ-साफ बताया है कि online ट्यूशन लेकर आप online paise kaise kamaye.
10. App बनाकर paise kamaye
App बनाकर आप बहुत अच्छे paise कमा सकते हो. अगर आपको app बनाना नहीं आता तो कोई बात नहीं आपको ढेर सारे सॉफ्टवेयर्स मिल जाएंगे इंटरनेट पर जिसकी मदद से आप अपना ऐप बना सकते हो नहीं तो आप दूसरे की मदद से भी ऐप बनवा सकते हो. ऐप बनाने के बाद आपको उस ऐप को मोनेटाइज करना होगा. ताकि आप paise कमा सको.
अपनी ऐप को आप मोनेटाइज करने के लिए गूगल admob का यूज कर सकते हो. ऐप बनाने के बाद आपको उस एप पर गूगल एडमॉब के एड्स लगानी होंगी उसके बाद आप उस ऐप को गूगल प्ले स्टोर में पब्लिश कर सकते हो पब्लिश करने के बाद जो कोई आपके ऐप को डाउनलोड करेगा, इंस्टॉल करेगा और आपके एड्स देखेगा, क्लिक करेगा तो उसके आपको paise मिलेंगे.
अगर आप बहुत अच्छी कैटेगरी सिलेक्ट करके अपना ऐप बनाते हो तो आप हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हो.
अगर आपको इस से related और जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिया हुआ video देख सकते हो उस video में बताया है कि ऐप बनाकर online paise kaise kamaye जाते हैं.
12. Photos बेचकर paise kamaye
अगर आप टाइम पास करने के लिए social मीडिया पर photos शेयर करते हो, तो बहुत बड़ी गलती कर रहे हो. आप photos को बेचकर paise कमा सकते हो. वह kaise? मैं आपको बताऊंगा.
- 500PX
- Foap
- Stocksy
- Shutterstock
- Adobe Stock
मैंने जो ऊपर website बताई है उन website पर जाकर आप आपने निकाले हुए photos भेज सकते हो भेजे हुए photos का 60% revenue आपको मिलेगी और बाकी वह website लेगी.
अगर आपको इसके बारे में भी और जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिया हुआ video देख सकते हैं इस video में मैंने बताया है कि आप kaise फोटो भेज कर online paise kamaye जाते हैं.
Ghar Baithe Online Paise Kaise kamaye FAQ’s
घर बैठे paise कमाने के लिए क्या क्या होना जरुरी हैं ?
घर बैठे paise कमाने के लिए सिर्फ दो चीजों की जरूरत है और वह दो चीजें आपके पास होंगी ही.
- Smartphone/Laptop/computer
- Internet Connection
अगर यह दो चीजें आपके पास है तो आप घर बैठे online paise कमा सकते हो बिना किसी रुकावट के.
क्या online paise कमाने के लिए कोई Fees भरने की जरुरत पड़ती है?
ऊपर मैंने आपको online paise kaise kamaye इसके बारे में बताया है. जो मैंने बताया है उसके लिए आपको कोई फीस भरने की जरूरत नहीं है यह बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट है.
ऊपर मैंने आपको कुछ पेड़ सर्विस वाले तरीके भी बताए हैं जैसे कि blogging वह आप फ्री ऑफ कॉस्ट कर सकते हैं कोई paise भरने की जरूरत नहीं है. लेकिन आप paise लगाकर blogging करते हैं तो आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा. वह आप पर है कि आप फ्री ऑफ कॉस्ट करना चाहते हैं कि paise लगाकर करना चाहते हैं.
घर बैठे online paise कमाने के लिए Investment करना क्यों जरुरी हैं ?
Online paise kamane के लिए investment करना जरूरी है भी और नहीं भी अगर आप investment करके online paise कमाते हैं तो आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा और आप investment नहीं भी करते हैं तो भी कोई बात नहीं तब भी आप online paise kama सकेंगे.
Online से हम रोज कितने paise कमा सकते है?
कितने कमा सकते हैं यह कोई सिलेक्टेड नहीं है. अगर आप ज्यादा मेहनत करेंगे तो आपको ज्यादा paise मिलेंगे. अगर आप कम मेहनत करेंगे तो आपको कम paise मिलेंगे. वह कहते हैं, जितनी मेहनत करोगे उतना ही फल मिलेगा.
इसीलिए मैं आपको बता दूं कि यह निर्धारित नहीं है, कि आपको बस इतने ही paise मिलेंगे. आप जितने चाहे उतने paise कमा सकते हो बस आपको मेहनत करते रहनी होगी.
घर बैठे paise कमाने के लिए कोनसा Option Best रहेगा ?
मैंने जो आपको online paise kaise kamaye इसके बारे में बताया है. अब मैं आपको इन्हीं में से बेस्ट दो option बताऊंगा जिससे आप online paise कमा सकेंगे.
1. Blogging
blogging करने के लिए आपको धीरज की जरूरत है. अगर आप अपने ब्लॉग इन जर्नी में धैर्य रखते हो तो आप आसानी से ब्लॉकिंग करके online paise कमा सकते हो.
मैंने जो आपको online paise कमाने के तरीके बताएं उनमें से यह option मुझे बहुत अच्छा लगा इसीलिए मैंने आपको बताया.
2. YouTube
अगर आप अच्छा कांटेक्ट youtube पर बनाकर अपलोड करते हो तो आपको व्यू जाएंगे और आप जल्दी ग्रुप होंगी और आपके सब्सक्राइबर्स भी बढ़ेंगी.
YouTube बहुत अच्छा तरीका है online paise कमाने का. यह मुझे बेस्ट option लगा इसलिए मैंने आपको बताया.
निष्कर्ष (conclusion)
इस article में आपने सीखा की online paise kaise kamaye. अगर आपको यह पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और आपको कोई भी सवाल पूछना हो तो मुझे नीचे कमेंट जरूर करें मैं आपके सवाल का जवाब देने के लिए उत्सुक बैठा हूं.
0 Comments